श्री वास्तु देव पीठम

shri radha madhav devsthanam

श्री वास्तु देवता पीठम्

मंदिर प्रांगण के प्रमुख द्वार के निकट अग्निकोण में श्री वास्तुदेवता की प्रतिष्ठा है। यह मंदिर के वास्तुदेव हैं एवं सर्वप्रथम इन्ही की प्रतिष्ठा पूजा होने के बाद ही मंदिर निर्माण प्रारंभ हुआ था। इनकी पीठ पर शिला का कमलद प्रतिष्ठित है। इनके दर्शन पूजन एवं दीपदान से रक्षा प्राप्त होती है एवं वास्तुदेव रूपी हरि की कृपा से समस्त विघ्नों की शांति एवं सुख सौभाग्य प्राप्त होता है।

Scroll to Top