श्री राधामाधव देवस्थानम्

Shri Radha Madhav Devasthanam

सूचना:

पितरों हेतु श्राद्ध एवं पित्तृ विसर्जन २ अक्टूबर दिन बुधवार श्राद्ध एवं विसर्जन का उपयुक्त समय मध्याह्न काल शारदीय नवरात्र का प्रारम्भ 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार से होगा। मंदिर में श्री सिद्धिदात्री दुर्गा देवी की पूजा हेतु कलश स्थापन दिन में 11:00 बजे से मध्याह्न 12:30 के मध्य होगा। मंदिर में शारदीय नवरात्र की पूर्णाहुति हवन प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे के मध्य विजयादशमी दिन शनिवार को सम्पन्न होग। मंदिर में शारदीय नवरात्र पूजा की पूर्णाहुति हवन के उपरान्त विजया दशमी, दिन शनिवार को कन्या पूजन का आयोजन 12 बजे से होगा।
पितरों हेतु श्राद्ध एवं पित्तृ विसर्जन २ अक्टूबर दिन बुधवार श्राद्ध एवं विसर्जन का उपयुक्त समय मध्याह्न काल शारदीय नवरात्र का प्रारम्भ 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार से होगा। मंदिर में श्री सिद्धिदात्री दुर्गा देवी की पूजा हेतु कलश स्थापन दिन में 11:00 बजे से मध्याह्न 12:30 के मध्य होगा। मंदिर में शारदीय नवरात्र की पूर्णाहुति हवन प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे के मध्य विजयादशमी दिन शनिवार को सम्पन्न होग। मंदिर में शारदीय नवरात्र पूजा की पूर्णाहुति हवन के उपरान्त विजया दशमी, दिन शनिवार को कन्या पूजन का आयोजन 12 बजे से होगा।

प्राइवेसी पॉलिसी

जय श्री राधा माधव !!

  • राधा माधव देवस्थानम् मंदिर की वेबसाइट Devsthanam.org पर आने के लिये धन्यवाद। श्री राधा माधव देवस्थानम् मंदिर की वेबसाइट Devsthanam.org पर मंदिर और उसकी सेवाओं से जुड़ी समस्त जानकारियाँ उपलब्ध हैं। जब आप इस वेबसाइट पर आते हैं/ इस्तेमाल करते हैं तो हम कुकीज के माध्यम से आपके बारे में जानकारी जैसे आपका ई-मेल, एड्रेस व मोबाइल नंबर एकत्र करते हैं। इसका उद्देश्य आपको समय – समय पर मंदिर से जुड़े महोत्सवों एवं सेवा कार्य आदि की जानकारी देने के लिए किया जाता है । जब आप हमारी वेबसाइट Devsthanam.org पर विजिट करते हैं तो आप स्वतः हमारी सभी गोपनीय नीतियों व नियम-शर्तों से सहमत माने जाते हैं।
  • यदि हमारी वेबसाइट Devsthanam.org पर उपलब्ध किसी थर्ड पार्टी लिंक से हाइपरलिंकिंग के माध्यम से आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाते हैं, तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा ऐसे किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट के तथ्यो, दावों की हम गारंटी नहीं लेते। अगर हाइपरलिंकिंग द्वारा आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि कोई भी थर्ड पार्टी वेबसाइट या उसपर किये गये दावे की गारंटी हमारी नहीं है। हाइपरलिंकिंग से थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाना अथवा इस्तेमाल करना उपयोगकर्ता अपने रिस्क पर करेगा। वेबसाइट पर विजिट करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
  • यदि आप हमारी वेबसाइट Devsthanam.org के माध्यम से किसी भी तरह का धन दान, वस्तु दान अथवा पूजा की दक्षिणा चेक/आरटीजीएस/एनईएफटी  अथवा QR Code के माध्यम से हमें देते हैं तो ऐसे किसी दान/दक्षिणा की गयी धनराशि अथवा दान की वस्तु की वापसी किसी भी दशा में नहीं की जाएगी। आपके द्वारा ऑनलाइन बुक की गयी पूजा की जानकारी हम आपको E-mail के माध्यम से करते हैं । मंदिर/ट्रस्ट आपके द्वारा बुक की गयी किसी भी निर्धारित पूजा के समय में कोई बदलाव नहीं करता ।
  • वसुप्रधा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा माधव देवस्थानम् मंदिर की वेबसाइट Devsthanam.org की गोपनीयता नीति में समय-समय पर बदलाव हो सकता है। ऐसे किसी भी बदलाव या संशोधन का पूरा अधिकार वसुप्रधा फाउंडेशन ट्रस्ट को है ।
  • वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री जैसे- फोटो, विडियो, लेख इत्यादि श्री राधा माधव देवस्थानम् मंदिर एवं वसुप्रधा फाउन्डेशन ट्रस्ट की सम्पत्ति है जिसपर हमारा कॉपीराइट है। हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी फोटो, विडियो , लेख इत्यादि को कॉपी कर यदि बिना लिखित परमिशन प्राप्त किये कोई व्यक्ति, संस्था, कंपनी उसका दुरुपयोग करती है तो वह कानूनी कार्यवाही के आधीन होगा। समस्त विवादों का न्यायक्षेत्र लखनऊ होगा।
Scroll to Top