दानम्
श्री राधामाधव भगवान जी की प्रसन्नता हेतु मंदिर में दिये जाने वाला दान
राशि दान हेतु कृपा QR कोड स्कैन करें
BANK DETAILS
Account Holder Name – VASUPRADHA FOUNDATION
Account No – 683820110000343
IFSC code – BKID0006838
Bank – Bank Of India
Branch – Patrakarpuram, Gomti Nagar, Lucknow
नोट: दान की गयी राशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 G (2) (a) (iv) के अंतर्गत आयकर छूट के लिए मान्य
दान देना हर किसी को नहीं आता | कोई भाग्यवाला होता है जो दान देना जानता है। दान देते समय बहुत सावधान होना चाहिए । पुराणों, उपनिषदों में समझाया गया है, कि, जब मन में दान देने की कामना हो, तो यह सोचना चाहिए कि मेरा पुण्य जागा है। अतएव अपनी सामर्थ्य के अनुसार ‘दान’ अवश्य करना चाहिए। सतयुग में तपस्या को ही सबसे बड़ा धर्म माना गया है, त्रेता में ज्ञान ही उत्तम बताया गया है। द्वापर युग में यज्ञ व कलियुग में एकमात्र ‘दान’ ही श्रेष्ठ कहा गया है।
- अन्न दान (चावल, आटा, दाल, काला तिल, जौ का आटा आदि)
- गोदान अथवा गाय के मूल्य का दान
- गोग्रास दान (गाय के लिए हरा चारा आदि का दान )
- शुद्ध घी का दान
- गाय अथवा भैंस के दूध का दान
- दही का दान
- दीपदान (मंदिर में 11, 21, 51, 101 अथवा सामर्थ्यानुसार दीप जलाना )
- तेल दान (तिल का तेल, सरसो का तेल, चमेली का तेल आदि )
- वस्त्रदान (धोती, गमछा, शॉल, साड़ी आदि)
- लोहे या स्टील का दान ( स्टील या लोहे का उपयोगी बर्तन आदि
- ताँबे के पात्र का दान.
- पीतल के पात्र का दान
- कम्बल दान
- फल दान (केला, नारियल, सेब, अंगूर आदि मौसमी फल )
- चप्पल-जूता दान
- छाता दान
- गुड़ दान
- चीनी दान
- शालग्राम शिला का दान (ठाकुरजी )
- इत्र, धूपबत्ती, अगरबत्ती का दान
- चाँदी दान (बर्तन, आभूषण आदि)
- स्वर्ण दान ( आभूषण, आदि)
- पुष्पमाला एवं पुष्प दान
- पुराज पुस्तकादि दान
- भूमि दान अथवा भूमि का मूल्य दान
- गंगाजल दान, यमुना जल दान, संगम का जलदान
श्री राधामाधव की प्रसन्नता हेतु इन समस्त प्रकार का दान श्रद्धा एवं सामर्थ्यानुसार अवश्य करते रहना चाहिए | इससे समस्त प्रकार के संकट का नाश, देवों एवं पितरों की प्रसन्नता, पितृदोष का नाश, आयु आरोग्यता, लक्ष्मी प्राप्ति, सौभाग्य प्राप्ति, सुख एवं शांति की आयु, प्राप्ति होती है।