गोदान

गोदान

प्रत्यक्ष गौ की षोडषोपचार पूजा यथा पाघम, अर्घ्यम, स्नान, वस्त्र-उपवस्त्र ,रोली, अक्षत्, पुष्पमाला, धूप, दीप, नैवेद्य , फल, ताम्बूल(पान), इलाइची, लौंग अर्पण कर गाय का संकल्प के साथ श्री राधामाधव भगवान की प्रसन्नता हेतु मंदिर में गोदान किया जाता है। अथवा गाय के मूल्य के बराबर धनराशि का संकल्पूर्वक श्री राधामाधव युगल भगवान की प्रसन्नता हेतु गोदान करना चाहिए।

गोदान संकल्प पूजा-सामग्री सहित दक्षिणा – 1100/-

Scroll to Top